अनुपमा चौक दोहरे हत्याकांड का हुआ खुलासा,आरोपी नितेश गुप्ता ने ही की थी, अपने बड़े भाई और मां की हत्या

जगदलपुर । गुरुवार को अनुपमा चौक में हुए दोहरे हत्याकांड का आज बस्तर पुलिस प्रेस वार्ता कर खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार गुप्ता परिवार के नितेश गुप्ता ने ही अपने बड़े भाई नीलेश गुप्ता और मां गायत्री गुप्ता को पहले तवा से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और बाद में बरमूडा के नाडे से दोनों की गला घोंट कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने आज त्रिवेणी भवन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए उक्त जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने घटना क्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई की रात मृतका गायत्री गुप्ता और बड़ा पुत्र एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर रात 10 बजे वापस घर लौटे ,इस दौरान आरोपी उनका इंतजार कर रहा था ,आरोपी में दोनों से सामान्य बातचीत की।फिर तीनों सो गए।

देर रात 2:30 बजे आरोपी नितेश गुप्ता सिगरेट पीने उठा और आंगन में जाकर सिगरेट पीने लगा,इसी दौरान आहट से बड़ा भाई नीलेश गुप्ता भी उठ गया और उसने नितेश से इतनी रात जागने की वजह पूछी ,जिस पर आरोपी नितेश गुप्ता ने सिगरेट पीने की बात कही ।

जिससे बड़ा भाई नीलेश नाराज हो गया और नितेश को डांटने लगा ,जिससे दोनों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई और आरोपी ने आवेश में आकर वहां रखे लोहे के तवे से नीलेश गुप्ता के सर पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया ,जिससे नीलेश मूर्छित हो गया।

इसी बीच लड़ाई की आवाज सुनकर माता गायत्री गुप्ता जाग गई और उसने अपने बड़े बेटे को घायल देख ,आरोपी और छोटे बेटे नितेश गुप्ता को फटकार लगाते हुए थप्पड़ मार दिया ,इससे आरोपी का गुस्सा और भड़क गया और उसने अपनी मां पर भी तवे से वार कर उन्हे बुरी तरह घायल कर दिया।

इसके बाद आरोपी के अंदर का शैतान और अधिक सक्रिय हो गया और उसने अपनी मां और बड़े भाई का किस्सा पूरी तरह खत्म करने का मन बना लिया ।आरोपी ने अपने बरमूडा के नाडे को निकाल कर पहले अपने बड़े भाई नीलेश और बाद में अपनी मां गायत्री गुप्ता का गला घोंट दिया।

इसके बाद आरोपी ने स्वयं को बचाने शातिराना खेल खेला और स्वयं को हल्की फुल्की चोट पहुंचाई और उसी रस्सी से अपने पैर हाथ को बांधकर बाथरूम में सुबह तक पड़ा रहा।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके संबंध अपने बड़े भाई से काफी महीनों से खराब थे ।उसे व्यवसाय में लगातार नुकसान हो रहा था और उसके साथ साइबर ठगी भी हो गई थी ,इसके अलावा आरोपी नितेश गुप्ता ने छोटी बड़ी फाइनेंस कंपनियों से साढ़े 3 लाख का लोन भी ले रखा था।जिसकी वजह से वह तनाव में था।

आरोपी नितेश ने पुलिस को बताया कि उसका एक अन्य बिरादरी की लड़की से प्रेम संबंध भी था , परन्तु बड़े भाई की शादी न होने कारण से वह शादी नहीं कर पा रहा था और यह भी उसके तनाव में रहने का एक कारण था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया अभी विस्तृत पूछताछ की जानी है जिससे अन्य जानकारी सामने आ पायेगी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here