अवैध रेत परिवहन करने वाले दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही, अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी करेगी उग्र आंदोलन- विक्रम मंडावी
मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर ,30/08/2025 । कांग्रेस नेता और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी शनिवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात किया है। मुलाकात के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी को भोपालपटनम क्षेत्र से तेलंगाना और महाराष्ट्र में हो रहे रेत के अवैध परिवहन की शिकायत की और ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एक ज्ञापन एसडीएम भोपालपटनम को सौंपा है।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि “बीजापुर जिले के विकासखण्ड भोपालपटनम के अंतर्गत ग्राम-तिमेड़, चन्दूर, तारलागुड़ा में रेत का अवैध भण्डारण किया गया है। जिसका स्थानीय ठेकेदार और भाजपा नेता गौतम राव के द्वारा सारे नियमों का उल्लंघन करते हुए पड़ोसी राज्य तेलंगाना और महाराष्ट्र में अवैध रूप से रेत का बिना फीटपास के परिवहन किया जा रहा है। तिमेड़ में बडे पैमाने पर रेत के अवैध भण्डारण को लेकर सरकार ने कथित रेत ठेकेदार और भाजपा नेता गौतम राव पर 28 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाकर रेत जब्त किया था। लेकिन ठेकेदार ने आज तक यह राशि नहीं चुकाई है, और धड़ल्ले से जिले के पड़ोसी राज्यों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिले से अन्य राज्यों को रेत का अवैध परिवहन ने केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि रॉयल्टी चोरी भी हो रहा है। सरकार के द्वारा पूर्व में रेत उत्खनन एवं परिवहन का ठेका स्थानीय ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के माध्यम से दिया गया था किन्तु भोपालपटनम क्षेत्र के सभी रेत खदानों का भाजपा सरकार में एक ही व्यक्ति भाजपा नेता गौतम राव को कैसे मिल गया। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जिले का रेत पड़ोसी राज्य हैदराबाद (तेलंगाना) और महाराष्ट्र को अवैध रूप से परिवहन करने से स्थानीय स्तर पर रेत की कमी हो रही है और रेत की कीमते आसमान छू रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सरकारी निर्माण कार्यों के लिये रेत उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। रेत खदानों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक बिना नाप-तौल के रेत का अवैध परिवहन करते हुए तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों को सरकारी नियमों को ताक में रखकर बिना मापदण्ड के भेजे जा रहे है। जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

इसलिए रेत परिवहन की उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए।”

वही इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “बड़े पैमाने पर तेलंगाना और महाराष्ट्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन होना चिंतनीय है इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से मांग है कि भोपालपटनम क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो, अन्यथा आने वाले दिनों में अवैध रेत परिवहन को रोकने को लेकर भोपालपट्नम क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।” इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कामेश्वर गौतम, रमेश पामभोई, मिच्चा मुतैया, के जी सत्यम, वल्वा मदनैया, अशोक मडे, अनीस ख़ान, पुरुषोत्तम खत्री और विजार ख़ान सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।




