जगदलपुर । नगर के पथरागुड़ा के एक चर्च में आगामी 24 मई से 26 मई तक ईसाई धर्म प्रचारक नित्यानंद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।कार्यक्रम के वक्ता नित्यानंद को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से FIR दर्ज करने की मांग की है।

नित्यानंद की वेशभूषा को लेकर विश्व हिंदू परिषद में जबरदस्त नाराजगी है ,दरअसल विश्व हिंदू परिषद का आरोप है ,कि तथाकथित साधु नित्यानंद के द्वारा हिन्दू धूर्म के वेशभूषा धारण कर ईसाई धर्म का प्रचार किया जाना आम जनता के भ्रम में डालने का प्रयास है ।

विश्व हिंदू परिषद ने ईसाई धर्म प्रचारक साधु नित्यानंद के द्वारा भगवा वस्त्र पहनने को सनातन का अपमान और बस्तर की जनता के साथ छल बताते हुए कहा कि तथाकथित साधु के द्वारा यह बेहरूपिया रूप जानबूझकर धारण किया गया है ताकि वह इसकी आड़ में धर्मांतरण करवा सके।

विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि एक ईसाई धर्म प्रचारक द्वारा हिंदू साधु संतों की वेशभूषा से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
विश्व हिंदू परिषद ने उक्त तथाकथित साधु नित्यानंद और सहयोग करने वाली मिशनरियों पर FIR दर्ज करने थाना कोतवाली में ज्ञापन सौंपा।



