मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर, 30 अगस्त 2025 ।बीजापुर जिले के गंगालूर थाना अंतर्गत ग्राम तोड़का निवासी कल्लू ताती (उम्र 25 वर्ष) की बीती रात अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक कल्लू ताती ग्राम लेंड्रा में शिक्षादूत के पद पर कार्यरत था और अपने क्षेत्र में शिक्षा को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही गंगालूर पुलिस ने तत्काल बल रवाना किया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी



