गुमशुदा युवती रोशनी सोनला सकुशल बरामद,भोपालपटनम पुलिस को मिली सफलता

 

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम, 19 जुलाई। थाना भोपालपटनम क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय युवती रोशनी सोनला, जो दिनांक 22 जून 2025 को बिना किसी को बताए अपने निवास स्थान गोल्लागुड़ा से लापता हो गई थी, उसे पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद 15 जुलाई 2025 को सकुशल दस्तयाब कर लिया है।

इस मामले में थाना भोपालपटनम द्वारा गुम इंसान क्रमांक 06/2025 दर्ज किया गया था। युवती रोशनी सोनला, पिता स्वर्गीय श्री जीवन सोनला, जाति मरार, के अचानक लापता हो जाने से परिजनों में गहरी चिंता व्याप्त थी।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भोपालपटनम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी व मानवीय संसाधनों का भरपूर उपयोग किया गया। लगातार प्रयासों के चलते अन्ततः 15 जुलाई को युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक दृढ़ हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here