
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल के निर्देशानुसार पंजीकृत गौशालाओं के माध्यम से 20 अप्रैल से 20 मई 2025 तक गाँव-गाँव में गौमाता के संरक्षण-संवर्धन एवं गौ उत्पादों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी जिलों में गौ ग्राम जन जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार दोपहर 12:00 बजे को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और हैप्पी कामधेनु गौशाला के संयुक्त तत्वाधान में दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से बस्तर जिले में इस यात्रा का शुभारंभ किया गया।

गौ ग्राम जन जागरण यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी ने गाँव गांव में गाय की उपयोगिता, गौ मूत्र तथा गोबर से तैयार किए जाने वाले कीट नियंत्रक एवं विभिन्न उपयोगी उत्पादों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गौ ग्राम जनजागरण यात्रा आयोजन का मुख्य उद्देश्य गाय के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि खुले में अवारा घूम रहे पशुओं को पशु पालकों से गायों को सड़कों पर अवारा न छोड़ने की अपील भी इस यात्रा में की जाएगी। इसके अलावा गौ तस्करी रोकने के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
वही हैप्पी फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से हैप्पी कामधेनु गौशाला का संचालन कर रहे समिति के अध्यक्ष दीपक पनपालिया ने बताया कि राज्य शासन के गांव ग्राम जन जागरण यात्रा के तहत जिले में आज इस जन जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया है,जिसका उद्देश्य गाय और उसके द्वारा हमें मिलने वाले लाभ के विषय में गांव-गांव में जन जागरण करना है। उन्होंने कहा कि गए किसी गौशाला में नहीं अपितु किसान के घर में ही खुश रहेगी इस यात्रा के तहत उनका उद्देश्य गायों को दोबारा किसानों के घरों तक पहुंचाना और गायों द्वारा प्राप्त उत्पादों से विभिन्न औषधीयों का निर्माण और उसके लाभ के विषय में जानकारी देना है।
बजरंग दल के जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने बताया कि गौ ग्राम जन जागरण यात्रा दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर हाटगुड़ा,कलचा,माड़पाल और नगरनार से होती हुई आड़ावाल पहुंचेगी जहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। आगामी 20 मई तक जन जागरण यात्रा बस्तर जिले का पूर्ण भ्रमण करेगी।



