जगदलपुर। देर रात दलपत सागर में एक तेज रफ्तार कार जा गिरी और उसमें सवार 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई ,वहां मौजूद लोगों ने दुर्घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी ।जिसके बाद पुलिस ने शव और कार को पानी से निकला।मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
पूरा मामला यह कि देर रात एक कार जिसमें 3 लोग सवार थे ,वह दलपत सागर रोड से जा रहे थे ,इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरी और पूरी तरह से डूब गई।
जिससे उसमें सवार तीनों व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाए और कार के अंदर ही डूबने से उनकी मौत हो गई।
देर रात होने की वजह से इस क्षेत्र में आवाजाही कम ही जाती है इसलिए दुर्घटना का पता लोगों को देर से चला ।
जब लोगों ने कार को पानी में डूबे देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार और शवों को पानी से बाहर निकलवाया।खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।



