
प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा मोटर साइकिल से स्कूल चौक से मोड़ते समय पीछे से कार चालक ने मारा ठोकर
दुर्घटना के बाद चालक ने कार से पत्रकार को 50 मीटर घसीटते ले गया
हनुमान मंदिर पास कार छोड़कर चालक फरार, पुलिस कार को टोचन कर थाना लाई
जगदलपुर। शनिवार की देर शाम हरिभूमि बस्तर संभागीय कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार अनिल सामन्त काम निपटाकर लगभग 8 बजे अपने निवास न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी अघनपुर जा रहे थे।वे हाई स्कूल मोड़ से जैसे हनुमान मंदिर की बढ़ने लगे पीछे से नशे में धुत नैनो कार क्रमांक सीजी 17 सी 2243 का चालक महारानी अस्पताल रोड से हनुमान मंदिर चौक की ओर जा रहा था, अपनी चपेट में ले लिया। एकाएक ठोकर मारने के पश्चात चालक कार के साथ पत्रकार को लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी तक लगभग 30 से 40 मीटर घसीटते ले गया। जिससे पत्रकार सामन्त बुरी तरह से घायल हो गए। उनके बांय हाथ की कलई फ्रेक्चर हो गया। साथ ही आधा मीटर हाथ बुरी तरह से छिला गया। इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने कार को रुकवाया एवं कार के नीचे फंसे पत्रकार सामंत को निकाला। गनीमत रही की पत्रकार बाल-बाल बच गए।
उन्हें प्रतापदेव वार्ड की पार्षद उमा मिश्रा के पुत्र शिरीष मिश्रा एवं हाई स्कूल चौक से सटे पान दुकान के संचालक सीमांचल एवं कृष्णा बुक डिपो के कर्मचारी दुबे तत्काल वाहन से महारानी अस्पताल पहुंचाया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही हरिभूमि के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर राजेश दास व वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र विश्वकर्मा अस्पताल पहुंचे। पत्रकारो ने सिविल सर्जन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ संजय प्रसाद को सूचना दी। डॉ प्रसाद एवं शनिवार शाम आपातकाल ड्यूटी में तैनात डॉ के द्वारा त्वरित परीक्षण करते उपचार किया।
डॉ प्रसाद के अनुसार एक्सरा में बायां हाथ की कलई फ्रेक्चर होना और हाथ घसीटने से बुरी तरह से चिमड़ी निकलने की जानकारी दी। डॉ ने सिर छाती एवं पेट मे किसी तरह की चोट नही पाया। शरीर के अंदुरुनी हिस्से में मसल्स में चोट पाया। दुर्घटना की सूचना के बाद हरिभूमि के संभाग प्रमुख सुरेश रावल समेत अन्य पत्रकार एवं घायल पत्रकार के दोनों भतीजे अंकित सामंत एवं अच्युत सामंत भी अस्पताल पहुंचे। उपचार के बाद घायल पत्रकार घर पर ही उपचाराधीन है।सड़क दुर्घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस फरार ड्रायवर की खोज नही कर पाई। जिसे लेकर जिला पत्रकार संघ के सदस्यों में भारी रोष है।



