नीट परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग को लेकर NSUI ने,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। बस्तर जिला एन.एस.यू.आई ने एन.टी.ए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक, गड़बड़ी और परीक्षा परिणाम में हुई धांधली को लेकर कलेक्टर बस्तर विजय दयाराम.के को सीबीआई जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा ।

शहर जिला अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया की नीट की परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल अंक 720 में 719, 718 आना संभव ही नहीं है,एजेंसी के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट कार्ड पूरी तरह सवाल खड़ा करता है उक्त रिपोर्ट कार्ड को शिक्षा माफिया व ‘पेपर लीक उद्योग’ द्वारा मिलीभगत हेरा फेरी की गई है एक ही परीक्षा केंद्र से 6 छात्राओं का टॉप रैंक आना नीट के पारदर्शित पर संदेह जताता है जेई ई, नीट, नेट को प्राइवेट घोटाले संस्था एन टी ए द्वारा संचालन किया जाता है जिसकी शिक्षा माफीया के साथ संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता ।

हजारों बच्चों को ग्रेस मार्क दिया जाता है इसका आधार अस्पष्ट है समय पूर्व परिणाम जारी करना भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं ।

एन.एस.यू.आई मांग करती है, कि एन टी ए के इस नीट घोटाले कि सी.बी.आई जांच करवाई जाए एवं परीक्षा से पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए और पुनःपूरी पारदर्शिता से परीक्षा परिणाम जारी करें इस अवसर पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप,विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट,फैसल नेवी,लोकेश चौधरी,करण बजाज,बंटू नाग,मनीष मंडावी,दुशल काले,हर्षवर्धन शर्मा,कृपालु कश्यप अनस अली उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here