मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर 5 अगस्त। बीजापुर, जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम पुजारीकांकेर में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब जंगल में मवेशी चराने गए एक ग्रामीण प्रेशर IED विस्फोट की चपेट में आ गया। विस्फोट माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए IED के कारण हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के स्कूलपारा निवासी 50 वर्षीय कलमू गंगा मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान पहाड़ी क्षेत्र में छुपाकर रखे गए प्रेशर IED पर उसका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ कैम्प पुजारीकांकेर से जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर भेजा गया।
फिलहाल ग्रामीण की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सतर्कता और गश्त बढ़ा दी गई है।
ग्रामीण इलाकों में लगातार माओवादियों द्वारा IED लगाने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।



