मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर , 29 जुलाई | बीजापुर जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष श्री घासीराम नाग ने सोमवार को भोपालपटनम विकासखंड अंतर्गत ग्राम तारलागुड़ा स्थित पोटाकेबिन एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं शौचालयों की दुर्दशा देखकर श्री नाग ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
मध्यान्ह भोजन व्यवस्था पर जताई गहरी नाराज़गी
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार नहीं परोसा जा रहा है। बच्चों को आलू और बड़ी परोसी जा रही थी, जबकि मीनू में प्रतिदिन अलग-अलग व्यंजन देने का उल्लेख है। श्री नाग ने तत्काल मोबाइल के माध्यम से एबीओ श्री श्रीनिवास एटला से बात कर स्थिति की जानकारी ली और उनसे पूछा कि नियमित निरीक्षण क्यों नहीं किया जा रहा।

उन्होंने कहा, “बच्चों को जो भोजन दिया जा रहा है, वह मीनू के अनुसार नहीं है। स्कूल में लगा मीनू भी फटा हुआ और अधूरा है। इससे स्पष्ट होता है कि निगरानी की भारी कमी है।”
प्रबंधन समिति को चेतावनी
जिला अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को भी मौके पर बुलाया और उन्हें स्पष्ट किया कि गांव के बच्चों की शिक्षा और भलाई के लिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे विद्यालय की नियमित निगरानी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को तुरंत रोकें।
निरीक्षण में ये जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पेरे पुलैया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता कुड़ेम, जनपद सदस्य श्रीमती रीना भगत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री उगेंद्र वासम, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री वेंकटेश्वर यालम, पूर्व सरपंच श्री राजू कलमू, मंडल महामंत्री श्री गिरिजा शंकर, श्री अरुण भगत, श्री गोविंद कुमरे, मंडल उपाध्यक्ष श्री बीरा महेश (ओबीसी जिला महामंत्री), श्री नन्नू ओददी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री संतोष टिंगे, तथा तारलागुड़ा के सरपंच श्री काका भास्कर शामिल रहे।
जिला अध्यक्ष श्री नाग ने सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अपील की कि वे शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए मिलकर प्रयास करें और बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने हेतु समर्पित रहें।




