बस्तर में शांतिपूर्ण मतदान पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई

जगदलपुर । 25 अप्रैल 2024 को भोजन अवकाश के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर का प्रतिनिधि मंडल बस्तर जैसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्वक कराए जाने पर कलेक्टर बस्तर श्री विजय दयाराम के जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी तथा विशेष रूप से जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत समस्त मतदान केदो में समस्त महिला मतदान अधिकारी से निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने की पूरी-पूरी प्रशंसा भी की है।

कलेक्टर बस्तर के साथ फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने लगभग आधे घंटे तक चर्चा की तथा निर्वाचन के दौरान हुए कुछ खट्टे मीठे अनुभव भी साझा किए। जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों के लिए भोजन पानी की उचित व्यवस्था से भी सभी कर्मी ने खुशी जाहिर की।

इसी के साथ दिनांक 17 अप्रैल 2024 को जिन मतदान दलों की रवानगी की गई थी, उसमें लापरवाही के आरोप के कारण श्री अखिलेश त्रिपाठी ,व्याख्याता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदबाहर विकासखंड दरभा को निलंबित किया गया।

इसके संबंध में फेडरेशन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बस्तर को एक ज्ञापन देकर संपूर्ण वस्तु स्थिति से अवगत कराया कि श्री त्रिपाठी मतदान सामग्री स्थल आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में उपस्थित रहे तथा उनकी उपस्थिति में ही उनकी ड्यूटी निरस्त किया जाकर किसी अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी। अत इन्हें अनुपस्थित मानकर निलंबन किया गया जो कि न्याय उचित नहीं है।

अतः इस प्रकरण पर सहानुभूति पूर्ण पुनर्विचार कर श्री अखिलेश त्रिपाठी को निलंबन से बहाल करने की मांग भी की गई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल में संभाग प्रभारी कैलाश चौहान , अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी ,सह संयोजक अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, मनोज कुमार, संजय चौहान, राकेश दुबे, सुनील भटनागर, नीलकंठ साहू, अनिल गुप्ता, आरपी मिश्रा, जे आर कोसरिया, सतपाल शर्मा, मुकेश तिवारी ,श्रीमती हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here