भाजपा अधिकृत प्रत्यशियों को जीत दिलाने संगठन के नेताओं ने किया धुआंधार प्रचार
कलमूराम कारटामी और चंद्रभान कश्यप के लिए मांगा जनता से समर्थन
जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लोहंडीगुड़ा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में आने वाले गांव बिन्ता और भेजा तथा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में कुम्हली सहित अन्य गांव में भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं के बीजेपी के अधिकृत प्रत्यशियों के समर्थन में जनता से मतदान की अपील की।

ज्ञात रहे कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा ने कलमूराम कारटामी और क्षेत्र क्रमांक 15 से चंद्रभान कश्यप को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा संगठन अपने अधिकृत प्रत्यशियों को विजय दिलाने के लिए कृतसंल्पित नजर आ रही है ।इसी परिपेक्ष्य बीजेपी जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे,विद्याशरण तिवारी,राजेंद्र बाजपेई ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,आर्यन सिंह आर्य ,परेश ताटी और सतीश बाजपेई ने जिला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की बैठक लेकर भाजपा अधिकृत प्रत्यशियों का जमकर प्रचार प्रसार किया और मतदाताओं से मतदान की अपील की।




