भोपालपटनम के शिक्षक जगदीश तोर्रेम को राज्यपाल पुरस्कार, शिक्षा अधिकारियों ने दी बधाई

मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर। विकासखंड भोपालपटनम के शिक्षा परिवार में आज खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि विकासखंड के ही आदरणीय शिक्षक श्री जगदीश तोर्रेम को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विकासखंड के शीर्ष शिक्षा अधिकारियों ने श्री तोर्रेम को हार्दिक बधाई दी है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, भोपालपटनम, श्री पी. नागेंद्र कुमार, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री श्रीनिवास एटला, और विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री शंकर यालम ने उनके सम्मान की खुशी साझा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अधिकारियों ने कहा कि यह पुरस्कार केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में श्री तोर्रेम के अतुल्य योगदान, समर्पण और निस्वार्थ सेवा का सार्वजनिक अभिनंदन है। उन्होंने सदैव स्वयं को समाज के वंचित वर्गों के बच्चों तक शिक्षा की पहुँच बनाने के चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए समर्पित किया है। उनके अथक प्रयासों ने न केवल बच्चों का भविष्य संवारा है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति एक नई ऊर्जा और विश्वास पैदा किया है।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा, कि “यह पुरस्कार पूरे विकासखंड के लिए गर्व का क्षण है। श्री तोर्रेम का कार्य हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। हम उनके स्वस्थ, सफल और सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में अपना अनमोल योगदान देते रहेंगे।”

बच्चों की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए पूरा शिक्षा समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। यह सम्मान निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here