भोपालपटनम में घायल गौ माता को बचाया, युवाओं ने दिखाई संवेदनशीलता

बीजापुर भोपालपटनम, 9 अगस्त,मुर्गेश कुमार शेट्टी। भोपालपटनम के हनुमान चौक के पास में शुक्रवार की रात 11:30 12:00 के समय एक अज्ञात वाहन चालक ने एक गाय को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय युवाओं ने तत्काल मानवीयता और सतर्कता का परिचय देते हुए पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी और समय रहते गाय का इलाज सुनिश्चित किया।

इस नेक कार्य में विलेंस डेविड, अरबाज शेख, सिद्धार्थ प्रसाद, शुभम, सुरेश, और मंडल अध्यक्ष राकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन्होंने तुरंत डॉ पुष्पक कलसा और शुभम को मौके पर बुलवाया। चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर घायल गाय का प्राथमिक उपचार किया, इंजेक्शन व मलहम पट्टी कर उसे एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर के मुख्य मार्गों और गली-सड़कों पर दिन-रात बेसहारा गाय-बैल घूमते रहते हैं। विशेषकर रात के समय राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर इन पशुओं के झुंड देखे जा सकते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इस सराहनीय पहल से यह स्पष्ट होता है कि समाज में अब भी ऐसे लोग हैं जो गायों की सेवा और संरक्षण को अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं। गौ सेवा को धर्म मानते हुए इन युवाओं ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस मानवीय कार्य के लिए सभी युवाओं व चिकित्सकों की सराहना करता है और प्रशासन से अनुरोध करता है कि आवारा पशुओं की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here