मिनकापल्ली जंगल में बड़ी कार्रवाई: 83 मवेशी छुड़ाए, सात गौ-तस्कर गिरफ्तार

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम, बीजापुर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मददेड थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी तेलंगाना राज्य के निवासी हैं और अवैध रूप से 83 गौवंशीय मवेशियों को मिनकापल्ली-जंगल रास्ते से एटुनगरम (तेलंगाना) ले जा रहे थे।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर जंगल के रास्ते मवेशियों को हांककर राज्य की सीमा पार कर रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर सातों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में अरचंच ईसलावत, रमेश मुनावत, भुक्य पंतलु, भुक्या मानसिंह, जरपल्ला कमलेश, दशरथ जरपल्ला और अजमेरा रमेश शामिल हैं। सभी आरोपी तेलंगाना के डोडला कोत्तुर और रेड्डीपल्ली, एटुनगरम क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में 83 मवेशियों को जब्त कर लिया है और उन्हें मद्देड़ स्थित कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here