मूसलाधार बारिश में भी नहीं डिगा हौसला: भोपालपटनम में शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम 01 जुलाई। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश भी शिक्षकों के हौसले को डिगा नहीं सकी। छाते और रेनकोट में सैकड़ों शिक्षकों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर भोपालपटनम विकासखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने शासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने युक्तियुक्तिकरण प्रणाली को तत्काल निरस्त करने, 2008 के सेटअप को यथावत बनाए रखने, प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति, प्राचार्य पद पर समयबद्ध प्रमोशन, प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन लाभ, और सोना साहू समिति की सिफारिशों के अनुसार क्रमोन्नति जैसी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।प्रदर्शन के दौरान “युक्तियुक्तिकरण वापस लो”, “शिक्षकों को न्याय दो” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

ज्ञापन सौंपते हुए जताई नाराजगी

प्रदर्शन के उपरांत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम कार्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने अपनी मांगों का शीघ्र समाधान करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।

सैकड़ों शिक्षकों की रही भागीदारी

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शिक्षक शामिल हुए। प्रमुख रूप से प्रदेश सहसंचालक महेश शेट्टी ब्लॉक अध्यक्ष योगेश वासम, अप्पाजी शेखर, शेख हासम, एट्टी राजन्ना, यू. पुरुषोत्तम, रामदास कोरम, चंद्रशेखर वासम, आनकारी राजू, प्रशांत पामभोई, संजय चिंतुर, महादेव चापा, उमा वासम, नीलू चिंतुर, जयमा कोरम, रूमा देवी, सुमन वाडेकर, सुधा कावटी समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे।

संक्षेप में, बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद शिक्षकों का यह आंदोलन उनकी एकजुटता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया है। अब देखना यह होगा कि शासन शिक्षकों की आवाज पर कितना और कब तक ध्यान देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here