लंबित 4% महंगाई भत्ता सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर,तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने किया जिला कार्यालय में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। कर्मचारियों की लंबित 4% महंगाई भत्ता देय तिथि से देने, 300 दिनों के अवकाश, नगदीकरण, वेतन विसंगति सुधारने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने एक लंबे अंतराल के तथा प्रतीक्षा के बाद अंतत मोर्चा खोल दिया है।

ज्ञात हो कि विगत 9 माह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव बाद भी सरकार का कर्मचारियों की जायज मां

गों पर लगातार अनदेखा करने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव तथा जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट चौक जगदलपुर में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की ।

उसके पश्चात रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय में जाकर कलेक्टर बस्तर को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कर्मचारियों की लंबित 4% महंगाई भत्ता देय तिथि से देने, 300 दिनों के अवकाश नगदीकरण, वेतन विसंगति सुधारने सहित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इसी के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में कार्यरत कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन भी सौंपा गया।

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बस्तर जगदलपुर के ध्यानाकर्षण प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख्तः संघ के सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय चौहान, सुभाष पांडे, मनोज कुमार,अतुल शुक्ला ,कोषाध्यक्ष आर पी मिश्रा, प्रमोद पांडेय, राजेंद्र पांडे, संजय वैष्णव,मनोज महापात्र, थैलेश जोशी, जी एल यादव, रुपेश चौहान, मनीष श्रीवास्तव, तेजपाल सिंह, पीतांबर साहू, मोतीलाल वर्मा, उमेश मेश्राम, धर्मराज चौधरी ,हेमंत साहू, शंकर राव,श्रीमती आशा दान, नीलम मिश्रा, हेमलता नायक, दीपा मांझी, करमजीत कौर, जागेश्वर सिंहा रवि नारायण साहू गायत्री मरकाम चढती कश्यप अंजू पैदा सेवक लाल बाघ आदि कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here