गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर चेताया, जल्द सुधार नहीं होने पर होगी प्रशासनिक कार्रवाई
मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर 21 अगस्त। नगर पंचायत भोपालपटनम में लगाए गए हाईमास्ट लाइटों के खराब हो जाने से नगरवासी रात्रि में अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इस संबंध में नगर पंचायत ने ठेकेदार “माँ कर्मा कंस्ट्रक्शन एंड जनरल ऑर्डर सप्लायर्स, फरसगांव” को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्य में लापरवाही के लिए चेताया है।

नगर पंचायत कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक 1/स्था./न.पं./2025-26, दिनांक 18 जुलाई 2025 के अनुसार, ठेकेदार द्वारा वर्ष 2023-24 में नगर के विभिन्न वार्डों में 5 हाईमास्ट लाइटें स्थापित की गई थीं। किन्तु सभी लाइटें वर्तमान में खराब पड़ी हैं, जिससे नगर में रात के समय गहरा अंधेरा छा जाता है। सबसे गंभीर चिंता यह है कि इन हाईमास्ट लाइटों के आसपास से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पत्र के माध्यम से ठेकेदार को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र सभी खराब लाइटों को ठीक कर इसकी सूचना कार्यालय को दें। अन्यथा, उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इस पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर, जिला बीजापुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भोपालपटनम को सूचनार्थ भेजी गई है।
नगरवासियों ने भी नगर पंचायत से मांग की है कि सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए इस समस्या का त्वरित समाधान कराया जाए।



