14 महीने बाद वारंगल में मिली लापता महिला, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम, 19 जुलाई।:थाना भोपालपटनम क्षेत्र से 18 मई 2023 को लापता हुई महिला आखिरकार 14 महीने बाद सुरक्षित बरामद कर ली गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुम इंसान क्रमांक 04/2023 के तहत दर्ज गुमशुदा महिला श्रीमती ज्योति दुर्गे, पत्नी मनोहर गोपी रेड्डी, उम्र 26 वर्ष, जाति महार, निवासी रमेशगुड़ा, थाना पातागुडम, जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) को 12 जुलाई 2025 को वारंगल से दस्तयाब किया गया।

गौरतलब है कि ज्योति दुर्गे 18 मई 2023 को भोपालपटनम बस स्टैंड से लापता हो गई थीं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना भोपालपटनम द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी। जांच के दौरान महिला के वारंगल में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को थाने बुलाया।

पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि गुमशुदगी की अवधि में महिला के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके पश्चात नियमानुसार महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

एसपी बीजापुर श्री डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशानुसार गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भोपालपटनम की यह कार्रवाई की गई। पुलिस की इस सतर्कता और सक्रियता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here