मुस्लिम समुदाय की रैली में लहराया गया, फिलिस्तीन का झंडा,सक्षम ने जताई आपत्ति,प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग

जगदलपुर । रविवार को जगदलपुर के मुस्लिमों द्वारा किसी त्यौहार के उपलक्ष्य में देर यात्रा जुलूस निकाला गया था ,जिसमें कुछ लोगों द्वारा खुलेआम आतंकवादी संगठन हमास द्वारा शासित फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा था ।

इस घटना की कुछ जागरूक लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी ,रात को ही पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जुलूस से झंडा हटवा दिया था।

आज सनातन क्षेत्रीय मंच द्वारा इस घटना के विरोध में थाना कोतवाली ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें सक्षम ने मांग की है कि , बस्तर जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र में जानबूझकर माहौल खराब करने के उद्देश्य से ऐसे देश का झंडा लहराया गया जिसका भारत से कोई सरोकार नहीं है ।सक्षम ने घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई न करने की स्थित में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

 

राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

मामले पर सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि,रविवार 4 फ़रवरी को मुसलमान समुदाय का पर्व था। ऐसे पर्व कार्य मे फिलिस्तीन का विशाल झंडा लेकर “नारा ए तकबीर अल्ला हु अकबर”के नारे लगाए जा रहे थे। नारे सभी धर्म के अपने विशेष होते हैँ पर हिंदुस्तान मे रहकर अपने त्योहारों मे आतंकवादी राष्ट्र फिलिस्तीन का झंडा लेकर सडक पर रैली के रूप मे निकालना आतंकवाद को बढ़ावा देना है। ऐसे लोगो पर राष्ट्र द्रोह मामला दर्ज कर कड़ी सजा मिलनी चाहिए|

अविनाश ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सराय मीर मे भी इस प्रकार की घटना घटी थी जिस पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने धारा 105 /ब 153/ब एवं 505/2 के तहत मामला दर्ज कर अपराधियो के ऊपर कार्यवाही की थी।

राज्य में एकता का भाव बना रहे। ऐसी गतिविधि समाज मे आक्रोश उत्पन्न करती है और दंगे जैसा माहौल बनता है जो कि आपराधिक है। तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आयोजन समिति और शोभायात्रा मे उपस्थित सभी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग सक्षम द्वारा की गई है ।

अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि कार्रवाई न होने की दशा में ‘सक्षम’ 24 घंटे के भीतर थाने का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगा, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सक्षम अध्यक्ष व संस्थापक अविनाश सिंह गौतम, संगठन महामंत्री कुणाल चालीसगांवकार, संगठन मंत्री संतोष भदौरिया, संगठन उपाध्यक्ष करण शर्मा, जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सेठिया, ॐ साहू जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष हेमराज कश्यप, श्रवण कश्यप मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here