जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत जगदलपुर जनपद के क्षेत्र क्रमांक 2 में कालीपुर की अनिता नागे ने नजदीकी मुकाबले में आसना की रंभा पाणिग्रही को 139 वोटों से मात दी है ।सोमवार को हुए मतदान में अनीता नागे ने कुल 1436 हासिल किए जबकि नजदीकी उम्मीदवार रम्भा पाणिग्रही 1297 मत ही प्राप्त कर पाईं। इस तरह 139 मतों से अनिता नागे को विजयी घोषित किया गया।

बता दें कि राजनीति शास्त्र में मास्टर डिग्री के साथ ही कालीपुर निवासी अनिता नागे पेशे से एक सफल अधिवक्ता भी हैं । उन्होंने ग्रामीणों क्षेत्रों में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को चिन्हांकित किया और उसे हल करने के लिए उन्हें राजनीति ही सबसे बेहतर माध्यम लगा।इसलिए उन्होंने जनपद सदस्य के रूप में अपने राजनीतिक जीवन का आगाज किया।

अनीता नागे ने कहा अब वह अपने जनपद क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर हल करने के लिए प्रयास कर सकती हैं ।राजनीति समाज सेवा का सबसे अच्छा माध्यम है इसलिए उन्होंने वकालत के साथ राजनीति के क्षेत्र का चुनाव किया है।



