
मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन बीजापुर विधायक एवं कांग्रेस प्रभारी श्री विक्रम मंडावी जी के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में लगातार जारी खाद-बीज की समस्या को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराना था।

धरना उपरांत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भोपालपटनम SDM कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष श्री लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी, श्री कामेश्वर गौतम, श्रीमती रिंकी, श्रीमती निर्मला मरपल्ली, श्री रमेश पामभोई, श्री वल्वा मदनैया, नगर पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा।



