मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर, 13 जुलाई 2025/बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगमपल्ली के आश्रित गांव धनगोल के जंगली पहाड़ी इलाके में रविवार शाम को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब ग्रामीण जंगल में फुटु (वन उपज) संग्रहण के लिए गए हुए थे।

घायलों की पहचान कोरसे संतोष, उम्र 24 वर्ष, पिता लक्ष्मैया,चिंडेम कन्हैया, उम्र 26 वर्ष, पिता किस्टैया,कुडेम कविता, उम्र 17 वर्ष, पिता नगैया के रूप में की गई है

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार, तीनों धनगोल के जंगल में फुटु निकालने गए थे तभी विस्फोट हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के कारण हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने घटना स्थल पहुंचे और घायलों को तत्काल मददेड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल बीजापुर के लिए रेफर कर दिया गया।फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है,अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।




