श्रावण मास का पहला सोमवार: भोपालपटनम शिव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब 

मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर, 14 जुलाई |पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को बीजापुर ज़िले के भोपालपटनम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिव भक्त हाथों में लोटा जल और बिल्व पत्र लेकर मंदिर में पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

श्रावण मास का विशेष धार्मिक महत्व पुराणों में वर्णित है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की आराधना करने से समस्त दुःख, कष्ट और बाधाएँ दूर होती हैं। भक्तों का विश्वास है – “एक लोटा जल, सभी समस्याओं का हल!”

मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। पुरुष, महिलाएं, बच्चे—हर उम्र के भक्तों ने पूरे भक्ति भाव के साथ जल चढ़ाकर पूजा किया।

भोपालपटनम शिव मंदिर हर वर्ष श्रावण मास में भक्तों का प्रमुख आस्था केंद्र बन जाता है। पहले सोमवार की इस अलौकिक सुबह ने सम्पूर्ण क्षेत्र को भक्ति से सराबोर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here