छात्रों को साइबर अपराध और मानव तस्करी से किया गया जागरूक, थाना प्रभारी ने दी अहम जानकारी

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम, 19 जुलाई।थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े एवं उनकी टीम ने 17 जुलाई 2025 को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, भोपालपटनम में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, मानव तस्करी, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के साथ-साथ पोक्सो एक्ट के महत्वपूर्ण प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल युग में बढ़ते अपराधों से सतर्क करना और उन्हें कानूनी अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों के प्रति सजग बनाना था। थाना प्रभारी श्री जांगड़े ने सरल भाषा में उदाहरणों सहित साइबर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया की सावधानियाँ, ऑनलाइन ठगी के नए तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए पोक्सो एक्ट जैसे कानून कितने महत्वपूर्ण हैं और इनका सही तरीके से उपयोग कैसे किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और संबंधित विषयों पर प्रश्न भी पूछे, जिनका अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का आभार जताया और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here