मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर :- 31 जुलाई। बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र में ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते नागरिकों को लंबे समय से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सांस्कृतिक भवन (फंक्शन हॉल) के सामने बनाए जा रहे बेस कंक्रीट सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य पिछले दो से ढाई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह कार्य बीजापुर के ठेकेदार दीनु केला को सौंपा गया था, लेकिन आज तक काम को पूर्ण नहीं किया गया है। फलस्वरूप, जब भी किसी घर में शुभ कार्य होते हैं और उनका आयोजन इसी फंक्शन हॉल में किया जाता है, तो लोगों को कीचड़ और गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।
इस मैदान के पास ही गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा, बतकम्मा-गौरी पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों का आयोजन होता है। महिलाएं बड़ी श्रद्धा से फूलों से थाल सजाकर देवी की पूजा-अर्चना करती हैं। साथ ही शासन और प्रशासन द्वारा भी कई सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम इसी मैदान में आयोजित किए जाते हैं। अधूरे कार्य के चलते इन आयोजनों की गरिमा भी प्रभावित हो रही है।

नगरवासियों का कहना है कि जब दो से ढाई साल तक कोई काम पूरा नहीं होता, तो यह केवल ठेकेदार की नहीं बल्कि नगर पंचायत के पार्षदों और जिम्मेदार अधिकारियों की भी जवाबदेही बनती है। ऐसे लापरवाह रवैये से विकास कार्यों की गति बाधित होती है और आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड कर देना चाहिए? कथित तौर पर विश्वनीय सूत्रों से पता चला कि इस ठेकेदार का नगर पंचायत में और भी निर्माणाधीन कार्य है जिला प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अधूरा कार्य पूरा कराने के प्रशासनिक दबाव बनाना चाहिए।

स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन और जिला अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाए और जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि आगे से कोई भी जनहित कार्य इस तरह अधूरा न रह जाए।



