मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर। भोपालपटनम नगर पंचायत द्वारा रालापल्ली स्थित छोटे तालाब के गहरीकरण कार्य के लिए वर्ष 2024 में ठेका बीजापुर के ठेकेदार श्री दीनू केला को प्रदान किया गया था। यह कार्य जुलाई 2024 में प्रारंभ किया गया, किंतु मात्र 6 से 7 दिनों तक ही कार्य हुआ। उसके बाद बरसात का हवाला देते हुए कार्य रोक दिया गया।
नगर पंचायत कार्यालय के सीएमओ और संबंधित इंजीनियरों से जब इस विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि बरसात के कारण कार्य रोका गया है और यह कार्य आगामी गर्मी के मौसम में पुनः शुरू किया जाएगा। किंतु वर्ष 2025 का अगस्त माह आ चुका है, फिर भी आज तक कोई कार्य स्थल पर गतिविधि नहीं देखी गई है।
इस पूरे मामले को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि तालाब गहरीकरण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है। यह न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि जनता के हितों के साथ भी बड़ा विश्वासघात है।
भारतीय जनता पार्टी, भोपालपटनम मंडल अध्यक्ष श्री राकेश केतरप ने इस विषय पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि:
“रालापल्ली तालाब गहरीकरण कार्य में भारी भ्रष्टाचार की आशंका है। शासन-प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जनता के पैसों का दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि समय पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी जन आंदोलन के माध्यम से इस मुद्दे को और तेज करेगी।- राकेश केतरप,मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, भोपालपटनम



