वार्ड क्रमांक 10 की बदहाल स्थिति से परेशान जनता, प्रशासन की अनदेखी पर भड़के पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष

मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर 5 जुलाई। बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर के वार्ड क्रमांक 10 की बिगड़ती स्थिति को लेकर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री बी. वेंकटेश्वर राव ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं।

श्री राव ने बताया कि हर शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह तक आवारा पशुओं का झुंड सड़कों पर जमा रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस विषय को लेकर कई बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशन हो चुका है, लेकिन नगर पंचायत अब तक गहरी नींद में है।

वार्ड में नालियों की सफाई न होने के कारण चारों ओर गंदगी फैली हुई है। नल-जल योजना के अंतर्गत भी नागरिकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। नल सिर्फ 15 मिनट के लिए चलता है, जिससे लोग मुश्किल से दो-तीन बाल्टी पानी ही भर पाते हैं।

सड़क किनारे स्थित नालियों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। बरसात के मौसम में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में गंदगी फैल जाती है। इसके कारण डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी घातक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है।

स्ट्रीट लाइटें होने के बावजूद वे जलती नहीं हैं, जिससे रात के समय पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहता है। बरसात के इस मौसम में अंधेरे और गंदगी के कारण जहरीले सांपों का खतरा भी बढ़ गया है।

श्री वेंकटेश्वर राव ने कहा कि नगर प्रशासन और जिला प्रशासन इन गंभीर समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर भी सवाल उठाए और मांग की कि नगर व जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से इन समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाएं ताकि वार्डवासियों को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here