पूरी तरह निर्दलीय हूँ, किसी दल से नहीं है नाता”: – दिनेश मडे 

मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर , 10 अगस्त। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 केरपे (ग्राम पीलूर सण्ड्रा, ब्लॉक भोपालपटनम, जिला बीजापुर) से निर्वाचित जनप्रतिनिधि दिनेश मडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुद को पूर्णतः निर्दलीय बताते हुए किसी भी राजनीतिक दल, विशेषकर भारतीय जनता पार्टी से संबंध होने की अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।

श्री मडे ने बताया कि उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जनता के आशीर्वाद से विजयी हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन प्राप्त नहीं था, न ही वे भाजपा या किसी अन्य पार्टी के सदस्य हैं।

उन्होंने कहा, “मैं न भाजपा का प्राथमिक सदस्य हूँ, न ही मेरा किसी भी प्रकार से भाजपा से कोई संबंध है। मैं पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर अपने क्षेत्र की सेवा कर रहा हूँ।”

श्री मडे ने यह भी बताया कि छात्र जीवन में वे एनएसयूआई से जुड़े ज़रूर रहे, लेकिन वर्तमान में उनकी किसी भी राजनीतिक संगठन से कोई सक्रिय भूमिका नहीं है। हाल के दिनों में उनके और उनके साथियों के बारे में भाजपा से जुड़ाव की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिनका उन्होंने कड़ा खंडन किया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र, आश्रम स्कूल, और आंगनबाड़ी भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य विकास है, न कि राजनीतिक पहचान।

जनता से अपील करते हुए श्री मडे ने कहा, “राजनीतिक स्वार्थ के चलते जो भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, उस पर ध्यान न दें। मेरा और मेरे साथियों का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है।”

प्रेस को जारी इस बयान में उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि उन्हें निर्दलीय जनप्रतिनिधि के रूप में देखें और विकास के एजेंडे पर साथ चलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here