भोपालपटनम थाना क्षेत्र में नक्सलियों का हमला: IED ब्लास्ट में DRG का एक जवान शहीद, दो घायल

मुर्गेश शेट्टी, बीजापुर (छत्तीसगढ़): नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की करतूत सामने आई है। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्लूर घाटी इलाके में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की चपेट में आकर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन जवान घायल हो गए। इनमें से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल जवानों का इलाज जारी है।

एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी DRG की टीम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, DRG की टीम क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इसी दौरान चिल्ला मरका गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल उठा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया और प्राथमिक उपचार के लिए भोपालपटनम अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से घायलों को बेहतर इलाज हेतु रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।जवानों के हौसले बुलंद, नक्सलियों पर कार्रवाई जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here