तारलागुड़ा थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम
एक माह में 13 तस्कर गिरफ्तार, 234 पशु तस्करी से मुक्त कराए गए
मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर (छत्तीसगढ़), 21 अगस्त 2025
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पशु तस्करों के विरुद्ध बीजापुर पुलिस की मुहिम रंग ला रही है। गुरुवार को तारलागुड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 नग कृषिक पशुओं (भैंसों) को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया, जो बिना दस्तावेजों के पशुओं को कोत्तूर पहाड़ी जंगल के रास्ते तेलंगाना ले जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर थाना तारलागुड़ा पुलिस ने नया तारलागुड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति को मवेशियों के झुंड के साथ पकड़ा गया, जिसकी पहचान के.जी. सन्यासी (उम्र 56 वर्ष, निवासी रूद्रारम, थाना भोपालपटनम्, जिला बीजापुर) के रूप में हुई। पूछताछ में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
मौके पर गवाहों की उपस्थिति में सभी 45 भैंसों को तस्कर के कब्जे से छुड़ाया गया और उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के सरपंच एवं सचिव के सुपुर्द किया गया।
लगातार हो रही है कार्रवाई, आंकड़े चौंकाने वाले
बीते एक माह में बीजापुर पुलिस ने पशु तस्करों पर विशेष अभियान चलाकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है:
21 जुलाई 2025 (थाना मद्देड़) – 07 तस्कर गिरफ्तार, 83 कृषिक पशु बरामद
22 जुलाई 2025 (थाना तारलागुड़ा) – 03 तस्कर गिरफ्तार, 16 कृषिक पशु मुक्त
6 अगस्त 2025 (थाना तारलागुड़ा) – 02 तस्कर गिरफ्तार, 90 कृषिक पशु मुक्त
21 अगस्त 2025 (ताजा कार्रवाई) – 01 तस्कर गिरफ्तार, 45 कृषिक पशु बरामद
अब तक कुल 13 पशु तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 234 कृषिक पशुओं को अवैध तस्करी से मुक्त कराया गया है।
कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस की अपील
बीजापुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि सीमावर्ती इलाकों में पशु तस्करी जैसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।



