मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर 23 अगस्त । जिले के भोपालपटनम वन परिक्षेत्र की टीम ने आज दोपहर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय सागौन तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। तरलागुड़ा फॉरेस्ट नाके पर वन विभाग के सतर्क अधिकारियों और कर्मचारियों ने सागौन लकड़ी से लदी एक टवेरा वाहन (क्रमांक ए.पी. 36 ए.एस. 5920) को पकड़कर उसमें लदे माल को जप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वाहन तेलंगाना के तस्करों द्वारा छत्तीसगढ़ के भोपालपटनम क्षेत्र से कीमती सागौन लकड़ी की तस्करी के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। विभाग की सक्रियता के चलते वाहन को तरलागुड़ा नाके पर रोका गया, लेकिन तस्कर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 08 नग सागौन लट्ठे पाए गए, जिनकी कुल माप 0.586 घन मीटर है। इस लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹55,000 आंकी गई है। जब्त की गई लकड़ी और वाहन को विभाग द्वारा भोपालपटनम डिपो में सुरक्षित रखा गया है।
इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी, कर्मचारी एवं चौकीदारों का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने सजगता और त्वरित निर्णय से तस्करी के प्रयास को विफल किया। वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई के तहत फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है



