अब समय है स्वदेशी क्रांति का, आत्मनिर्भर भारत की राह यहीं से निकलेगी – वी. मुरलीधर राव
बस्तर में गूंजी स्वदेशी की पुकार : आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने मेला अब दो दिन और चलेगा
जगदलपुर। देश में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में बस्तर भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है। जगदलपुर में जारी स्वदेशी मेला अब दो दिन और चलेगा। यह घोषणा बस्तर सांसद महेश कश्यप ने की, जिसे सुनकर उपस्थित जनसमूह ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री वी. मुरलीधर राव ने कहा कि यह समय स्वदेशी क्रांति का है। हमें आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना और बढ़ावा देना होगा। यह समय पूरे देश में स्वदेशी क्रांति का समय है तथा रक्षा क्षेत्र में भी हमारे उत्पाद शत प्रतिशत सफल हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के मार्गदर्शन में वर्ष 1999 से देशभर में ऐसे मेलों का आयोजन प्रारंभ हुआ था, जो आज जनआंदोलन का रूप ले चुका है। स्वदेशी भावना के संग बस्तर में आत्मनिर्भरता की नई मिसाल स्थापित हो रही है।
इस अवसर पर बस्तर लोकोत्सव का समापन भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप, पूर्व विधायक महेश गागड़ा, महापौर संजय पाण्डे, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में आयोजित यह मेला स्वदेशी आत्मनिर्भरता की मिसाल बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी मेला आयोजन समिति ने मेला के सफल संचालन में सहयोग देने वाले जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का सम्मान किया। इस दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





